दक्षिण विधानसभा में आर्य मंडल कार्य समिति की बैठक में सरकार की कार्ययोजनाओं की प्रशंसा:- भदेल
दक्षिण विधानसभा में आर्य मंडल कार्य समिति की बैठक में सरकार की कार्ययोजनाओं की प्रशंसा:- भदेल
अजमेर शहर। अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में आर्य मंडल कार्य समिति की बैठक अध्यक्ष श्री मोहन लालवानी द्वारा राजश्री पैलेस रामबाग चौराहा, अजमेर में आयोजित की गई।
इस बैठक में भदेल ने समाज के विकास के लिए सरकार द्वारा उपलब्ध कराए जा रहे संसाधनों और योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि भजनलाल सरकार के द्वारा पेश किए गए बजट में हर वर्ग और हर व्यवसाय को ध्यान में रखकर कुछ ना कुछ दिया है। सरकार बिजली, पानी के लिए तो कटिबद्ध होने के साथ-साथ बजट में किसान, युवा, महिलाएं बेरोजगारी, वोकल फॉर लोकल, पैंशनर्स आदि सभी वर्गों का समावेशन किया है। राज्य सरकार ने राज्य कर्मचारियों एवं पेंशनर्स के हितों को ध्यान में रखते हुए परिवर्तित राज्य बजट 2024-25 में उनके सुझावों को शामिल करते हुए प्रावधान किए हैं।
भदेल ने कहा कि राजस्थान विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा ने गरीब परिवार को 450 रुपये में गैस सिलेंडर देने का वादा किया था. इसके बाद राज्य में भाजपा की सरकार बनने पर मुख्यमंत्री भजनलाल ने 450 रुपये में सिलेंडर देने का ऐलान किया। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में लोगों को केंद्र सरकार की तरफ से 600 रुपये में गैस सिलेंडर मिलता था। जिस पर राजस्थान सरकार ने अलग से 150 रुपये की सब्सिडी देकर 450 रुपये में गैस सिलेंडर देने की शुरूआत की।
इसके अतिरिक्त भदेल ने कहा कि महिलाओं और बालिकाओं को प्रोत्साहित करने एवं उनकी सामाजिक, आर्थिक स्थिति को सुढृड करने हेतु विशेष ध्यान रख कर कई योजनाएं बनाई गई है।
साथ ही भदेल ने कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार-प्रसार को बढावा मिल रहा है। सभी संवर्गो के लोगों को सुविधाओं एवं सरलता प्रदान करता है।
इस महत्वपूर्ण बैठक में स्थानीय लोगों और समिति के सदस्यों के साथ चर्चा की गई, जिसमें समाज के विकास और कल्याण के लिए विभिन्न मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया।
आर्य मंडल कार्य समिति बैठक में जिला मंत्री राजेश घाटे, आर्य मंडल अध्यक्ष मोहनलाल लालवानी, आर्य मंडल महामंत्री गोविंद राज, भवानी सिंह जेदिया, हेमन्त सुनारीवाल, विक्रम तंबोली, किरण तुंगरिया, हेमलता खत्री, सरोज भाटी, ओमप्रकाश राव, नरेंद्र सोनी, हेमेंद्र जैन, चन्द्र कान्त बुन्देल, ज्योति लालवानी, विजय गोयर, कमल गुजराती, सुरेश रुपाणी, रवि सिवासिया, बलराम कृष्ण, राजेश शर्मा, सुनील नकवाल, मोहन मोटवानी, रविकांत, लोकेश, विनोद साधवानी, जीवन तेजी, देव लालवानी, अनूज चौहान, हेमंत जावा, कैलाश भुराड़िया, सुनील अरोड़ा सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।