कला विकास समिति की ओर से रैना शर्मा की प्रथम पुण्‍य तिथि पर अलग-अलग विधाओं में महान प्रसिद्ध विभूतियों का हुआ सम्मान समारोह

कला विकास समिति की ओर से रैना शर्मा की प्रथम पुण्‍य तिथि पर अलग-अलग विधाओं में महान प्रसिद्ध विभूतियों का हुआ सम्मान समारोह

कला विकास समिति की ओर से रैना शर्मा की प्रथम पुण्‍य तिथि पर अलग-अलग विधाओं में महान प्रसिद्ध विभूतियों का हुआ सम्मान समारोह

 

*अजमेर कला विकास समिति एवम रैना डांस  अकैडमी की ओर से अलग-अलग विधाओं में राजस्थान अजमेर जिले के  प्रतिष्ठित ऊर्जावान  अपनी अपनी विद्या में परम पारंगत महान विभूतियों का  प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजन एक निजी रेस्टोरेंट में रविवार शाम को किया गया ,।।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि की भूमिका में उपस्थित रहे हाई सिक्योरिटी जेल सुपरिंटेंडेंट श्री पारस जांगिड़ , एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता जाने-माने हास्य कवि श्री रास बिहारी गौड ने की ।।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि   रहे राजस्थान साहित्य अकादमी उदयपुर के सचिव  डॉ बसंत सिंह सोलंकी एवं साहित्यकार एवं सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. मधु खंडेलवाल

 

कार्यक्रम में नाट्य कला के क्षेत्र में राजस्थान के लोक कलाकार वरिष्ठ रंगकमी गोपाल  बंजारा, महिला सुधार और समाजसेवी क्षेत्र में साहित्यकार डॉ मधु खंडेलवाल, पुरातत्व विभाग के क्षेत्र में  डा बसंत सोलंकी पुरातत्व  विद, श्रीमती अंशु परिहार कथक और फिल्मी डांस के क्षेत्र में, श्रीमती स्मिता भार्गव कथक नृत्य के क्षेत्र में, श्रीमती मधुलिका नाग शास्त्रीय गायन के क्षेत्र में, अशोक शर्मा राजस्थानी नृत्य के क्षेत्र में, श्रीमती रिजा बंशरीवाल एथलेटिक्स रेस के क्षेत्र में, श्रीमती मंजुला जैन ज्योतिष के क्षेत्र में, अति विशिष्ट उपलब्धियां के चलते  सम्मानित किए गए ।

सभी को  स्मृति चिन्ह, शॉल, श्रीफल, एवम माल्यार्पण करते हुए अध्यक्षीय भाषण में श्री रास बिहारी गौड़ ने कार्यक्रम में सभी  कलाकारों को उनकी विभिन्न  कलाओं के क्षेत्र में उत्तम उपलब्धियां की सराहना करते  हुए सभी को बधाई दी मुख्य अतिथि श्री जांगिड़ ने इस तरह के विशिष्ट आयोजन की प्रशंसा करते हुए कला और संस्कृति को जीवित रखने का एक सुफल प्रयास को सराहा ।।

 मंच का सफल संचालन

 डा छाया शर्मा द्वारा  किया गया ।।

इस अवसर पर स्वर्गीय नैना शर्मा की याद में कई नृत्य प्रस्तुतियां भी दी गई जिसमें प्रीति जैन, नेहा ने अपनी शानदार प्रस्तुति से तालियां बटोरी।।

गोपाल प्रजापति  ,नीतू सिंह, माया शर्मा एवम शुभदा भार्गव द्वारा इस अवसर पर कविता पाठ भी किया गया ।।

इस यादगार कार्यक्रम के अंत में नीरज जैन संगीत संस्थान की ओर से गायन की प्रस्तुति भी  दी गई कार्यक्रम के अंत में  संयोजिका रंजना शर्मा ने सभागार में उपस्थित सभी कलाकारों एवं मेहमानों  का आभार व्यक्त करते हुए