*एसीएस एनर्जी श्री आलोक गुप्ता के प्रयासों से 132 केवी जीएसएस सरवाड़ की आज से हुई शुरुआत*
*आसपास के 25 गांवों को मिलेगी वोल्टेज से राहत*
*ग्रामीणों ने जताया निगम प्रशासन का आभार*
अजमेर, 25 मई। अजमेर विद्युत वितरण निगम के क्षेत्राधीन सरवाड़ उपखंड में 132 जीएसएस के संचालन की शुरुआत आज से हो गयी है। इससे सरवाड़ के आस पास के 25 गांवों को वोल्टेज की समस्या से निजात मिल सकेगी। एसीएस एनर्जी ने आज सुबह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम के उच्चाधिकारियों को जीएसएस के संचालन की शुरुआत के निर्देश दिए थे। जीएसएस के संचालन से ग्रामीणों ने निगम प्रशासन का आभार जताया है।
अजमेर विद्युत वितरण निगम के प्रबंध निदेशक के पी वर्मा ने बताया कि इस जीएसएस के कार्य की शुरुआत वर्ष 2019 में की गई थी। नवंबर 2023 में इस जीएसएस में 20/25 एमवीए का पावर ट्रांसफार्मर स्थापित कर दिया था। फरवरी 2024 में इसकी टेस्टिंग भी कर ली गयी थी। लेकिन आवश्यक स्टाफ के अभाव में जीएसएस का संचालन नही हो पा रहा था। आज सुबह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम के उच्चाधिकारियों को जीएसएस के संचालन की शुरुआत के निर्देश दिए थे। परिणामस्वरूप राजस्थान राज्य प्रसारण निगम के अधीक्षण अभियंता एम के जारवाल ने जीएसएस की साइट पर आकर विधिवत जीएसएस का संचालन शुरू किया। इससे निश्चित तौर पर आस पास के 25 गांवों को वोल्टेज की समस्या से निजात मिल सकेगी।
उन्होंने बताया कि आज जीएसएस के सफल संचालन में केकड़ी जिला प्रशासन का भी सहयोग रहा। इस 132 केवी जीएसएस के शुरू होने से लगभग 10 मेगावाट लोड केकड़ी जीएसएस से कम होगा।इससे निश्चित तौर पर केकड़ी एवं सरवाड़ तथा आस पास के क्षेत्रों के उपभोक्ताओं को गुणवत्ता पूर्व विद्युत की आपूर्ति होगीं। जीएसएस के सफल संचालन पर ग्रामीणों ने भी निगम प्रशासन का आभार जताया है।
What's Your Reaction?