एनसीसी कैडेट्स ने जाना राजस्थान की कला संस्कृति
एनसीसी कैडेट्स ने जाना राजस्थान की कला संस्कृति
अजमेर मे आयोजित हो रहे ऑल इंडिया गर्ल्स ट्रैकिंग कैंप में, देश के विभिन्न राज्यों से आए एनसीसी कैडेट्स ने सोमवार को तारागढ़ पहाड़ियों पर ट्रैकिंग करी। इस दौरान ट्रैक इंचार्ज कर्नल तेजेंद्र सिंह ने बताया कि, सोमवार को 250 एनसीसी कैडेट्स ने गढ़ बिठली पहाड़ के लिए ट्रैकिंग की। साथ ही कर्नल तेजेंद्र सिंह ने बताया कि, अरावली पर्वतमाला की इन पहाड़ियों पर कैडेट्स ने जमकर भारत माता की जय के नारे लगाए, साथ ही एक दूसरे का सहयोग कर दुर्गम पहाड़ियों पर ट्रैकिंग कर प्रकृति को नजदीक से जाना। वहीं पृथ्वीराज चौहान स्मारक और अजमेर के इतिहास को जान कर कैडेट्स रोमांचित हो गये। इस दौरान शाम में कैडेट्स ने सुभाष उद्यान, अजमेर संग्रहालय, सोनिजी की नसियां, बजरंगगढ़ और चौपाटी का भ्रमण किया। साथ ही कैडेट्स ने अजमेर की खूबसूरती को निहारा।
1 एनसीसी कैडेट्स ने जाना राजस्थान की कला संस्कृति
2 भारत माता की जय कारों से गुंजा गढ़ बिठली
3 नसिया को देखकर कैडेट्स हुए अभिभूत
4 देश के विभिन्न राज्यों से आए एनसीसी कैडेट्स